Sunday, April 17, 2011

दिल का दर्द

रिस्तो को कैसे रखते है ख्याल लोग,
आज तो कुछ अलग - अलग तरीके से जानते है
हमें तो सब गाली आपना हक़ समझ के देते है जैसे हम बिहार में पैदा हो के भारत के लिए कलंक है

आज मुझे बिहारी होने पर एक गाली सी लगता है " एक परिवार राजस्थान के जयपुर शहर से 100 किलोमीटर दिल्ली की ओर कोटपुतली में रहते है उनकी कहानी बहुत ही गन्दा है, जो समाज को गन्दा कर देगी लेकिन हम क्या कर सकते उनकी गलती की सजा हमें मिलती है परिवार में पति - पत्नी और पति का बड़ा भाई साथ में रहते है ये इतनी मिल झूल के रहते थे की किसी को ये पता नहीं था की दोनों भाइयो में बड़ा कोन है ये औरत किसकी पत्नी है जब भी किसी ने इस औरत से पूछा आपका पति कोन है तो उसने हर बार गलत बताया , आपने पति को जेठ और जेठ को पति येसा इसलिए हो पाया क्योकि दोनों भाई की नौकरी है एक की रात की , तो दुसरे भाई की दिन में इसका परिणाम बहुत ही बुरा हुआ बड़े भाई की शादी के लिए रिश्ता आया लेकिन छोटे भाई की बीबी ने फ़ोन पे उस लड़की को बोली की तुम इससे शादी नहीं कर सकती वो मेरा है जब ये बात उसके पति को पता चला तो "उसके पांव के निचे से जमीन निकल गया" और उसी दिन वो घर छोड़ के भाग गयी, और उसके साथ भागा बड़ा भाई ॥
ये घटना मेरे दोस्त के पड़ोस वाले घर में घटी है मै आपने दोस्त से बात किया तो उसने बतायी की ये परिवार बिहारी है, मेरी दोस्त जानती है कि मै भी बिहारी हूँ उस समय से बिहारी कहलाने में गन्दी गाली से कम नहीं लग रहा है ,मै आपने दोस्त से उस समय बात नहीं कर पा रहा था ,पहले भी कुछ बिहारियों कि गलत काम के चलते
हमे आज गाली सुनाने को मिलता है
1) आज के दिन में कोई शराब पिके नाली में गिरा है तो 50% आदमी बोलते है साला बिहारी है और क्या पता कोन है ?
2) यदि कोई गन्दा काम कर गया और उसे किसी ने नहीं देखा तो 99% आदमी बोलते है कोई बिहारी होगा
3) जब मै कॉलेज में पढ़ रहा था उस समय भी मेरे नाम से बुलाते थे और जैसे ही मै वह से चला जाता उसके बात बिहारी शब्द बहुत ही प्यार से लेते थे
4) मेरे जानने वाले ही जो दुसरे राज्य के है वो भी कभी कभी बोल जाते है मेरे सामने वो साला बिहारी एसे किया

ये सारी बाते तो बहुत ही कम है
मेरा दर्द मुझे बिहारी क्यों बोलते है लोग , हम ने किसी को आज तक उसके राज्य के नाम के साथ नहीं बोला ...
मै अपनी ओर से पूरी कोशिश कर करता हूँ कि मेरे से कोई गलत काम न हो जाए किसी को कुछ गलत न बोल दू

एक आदमी कि गलती कि सजा पूरी समाज को दे सकते है क्या ?
लेकिन मै क्या कर सकता हु ? करना तो आप सबको है .......सुरेन्द्र